राख से नहाए अघोरियों ने बीच रास्ते किया गजब का डांस, लग गई देखने वालों की भीड़!
Oct 16, 2023, 03:03 AM IST
Aghori Baba: अघोरी भगवान शिव के सच्चे भक्त कहे जाते हैं. अघोरियों की साधना भी बेहद कठिन होती है. कुछ कलाकारों ने जब अघोरी बन भगवान शिव के लिए झांकी निकाली तो उन्होंने जबरदस्त डांस किया. इस दौरान देखने वालों की भीड़ लग गई. आप भी देखिए ये खूबसूरत वीडियो.