समंदर के अजीबोगरीब Creatures देख हो जाएंगे हैरान, AI ने दिखाई दिलचस्प तस्वीरें!
Aug 29, 2023, 00:48 AM IST
Sea Creatures List: कई प्राचीन लोक कथाओं में अजीबोगरीब जीवों का जिक्र मिलता है. इसी तरह जब एआई से सवाल किया गया कि समंदर में कौन-कौन से अजीबोगरीब जीव हो सकते हैं तो एआई ने चंद मिनटों में कई तस्वीरों की भरमार लगा दी, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं. AI के द्वारा जनरेट की गई कुछ तस्वीरों को वीडियो में दिखाया गया है, जो वास्तव में काफी खौफनाक नजर आ रहे हैं!