50 साल की उम्र में भी 25 की लगती हैं Aishwarya Rai, अंबानी फंक्शन में अनारकली सूट पहन दिखीं बेहद खूबसूरत लुक देख आप भी कहेंगे `वाह
Aishwarya Rai : ऐश्वर्या राय एक बार फिर से अपने खूबसूरत लुक से सबके हिस्से की लाइमलाइट अपने नाम कर लेने में कामयाब रहीं. अंबानी फंक्शन में ऐश्वर्या ने कलरफुल थ्रेड से सजे अनारकली के साथ एम्रल्ड और पोल्की का मॉर्डन डिजाइन वाला नेकलेस कैरी किया था. उनके ईयररिंग्स, मांगटीका और रिंग इसी से मैच करती हुई थी. वहीं उन्होंने अपने घने बालों को ऐश ने जूड़े में बांधा था और फिर उसे गजरे से और खूबसूरत लुक दिया, जो बेहद खूबसूरत था, और लोगों को काफी पसंद आया, आप भी देखें ये वायरल वीडियो....