Viral Video: बंदरों के झुंड ने किया हमला तो Alexa की मदद से 13 साल की बच्ची ने बचाई नन्ही मासूम की जान
UP News: यूपी में एक 13 साल की बच्ची ने बहादुरी भरा कारनामा किया है. दरअसल, लड़की के घर में बंदरों का झुंड घुस गया और सामने छोटी बच्ची बैठी थी. नन्ही मासूम बच्ची पर बंदर अटैक न कर दें इसलिए 13 साल की बच्ची ने अपना दिमाग लड़ाया और फटाफट सामने पड़ा एलेक्सा को कहा कि कुत्तों की आवाज निकाले. जिसके बाद इस डिवाइस ने कुत्तों की आवाज निकाली और बंदर एक-एक करके भागने लगे. टेक्नोलोजी का इतना बढ़िया कमाल आपने पहले नहीं देखा होगा.