VIRAL VIDEO: ईरान में अचानक से आसमान से बरसने लगीं मछलियां, अद्भुत नजारा देख दंग रह जाएंगे
Fish Rain Iran: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में आसमान से मछलियों की बारिश हो रही है. ये अद्भुत नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया. लोगों को लगा कि अचानक से ये कैसे हो गया ? तो चलिए जानते हैं. यासुज ईरान का एक छोटा सा शहर है. दरअसल, किसी नदी या तालाब में बवंडर आने के बाद ऐसा होता है कि मछलियां दूर तक गरती नजर आती हैं. यूजर्स इसे प्रकृति का चमत्कार बता रहे हैं.