Alligator Viral Video: बर्फ वाले तालाब में जम गया मगरमच्छ, कैसे हुआ जिंदा वीडियो देख थम जाएंगी सांसें
Alligator in frozen pond: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक तालाब बर्फ से जम चुका है. जिसके अंदर एक जमा हुआ मगरमच्छ दिखाई दे रहा है. फिर कैसे ये मगरमच्छ जिंदा बचा जरा इस वीडियो में देखिए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो देख लोगों की सांसे थम गई. जरा देखिए कैसे मगरमच्छ जीवित हो पाए.