Deepika Padukone के गाने `बलम पिचकारी` पर SP साहब ने लगाए ठुमके, धमाकेदार डांस वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर होली की जबरदस्त वीडियोज वायरल हुई. उसमें से सबसे फेमस थी मेट्रो में लड़कियों का अश्लील डांस वीडियो. खैर, उसपर चर्चा नहीं करेंगे. आज वायरल हो रहा है अलवर के एसपी साहब का डांस वीडियो. जिन्होंने बलम पिचकारी दीपिका पादुकोण के गाने पर ऐसा रंग जमाया, ऐसा थिरके की इंटरनेट यूजर्स का दिल ही लूट ले गए. देखिए जरा ये वीडियो.