इंजन चालू करने का इससे बढ़िया देसी जुगाड़ अबतक नहीं देखा होगा, साइकिल से जनाब ने जान दांव पर लगा दी
Viral Video of desi jugaad: सोशल मीडिया एक ऐसी बवाल चीज है जहां कब क्या कैसे वायरल हो जाए इसका अंदाजा तो भाई आप भी नहीं लगा सकते. कभी कोई गेहूं साफ करने के लिए कूलर और स्टूल का इस्तेमाल करता है तो कभी कोई गेट खोलने के लिए बोतल का. अब तो तरीका वायरल हुआ है उसे देखकर आपकी आंखें भी फटी रह जाएगी. दरअसल, इन भाईयों ने इंजन चलाने के लिए साइकिल और रस्सी का कैसे इस्तेमाल किया है वो देखो. इस देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) से बंदे ने जान दांव पर लगा दी.