सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 999 में चलता-फिरता AC, महिला ने रसोई से लेकर बालकनी तक में कर डाला फ्लॉन्ट
Viral Hacks: सोशल मीडिया पर एक मजेदार गैजेट आ चुका है. ये गैजेट कुछ और नहीं बल्कि गर्मी भगाने के लिए एक मजेदार सा चलता-फिरता ऐसी है. इस ऐसी की कीमत बस 999 रुपए है. इसमें आप आइस क्यूब डालकर चला सकते हैं. इतना ही नहीं जहां चाहे ये लिटल ऐसी रख सकते हैं. इस महिला ने भी रसोई से लेकर बालकनी तक में ऐसी रख मजेदार ट्रिक अपनाई है. देखिए वीडियो.