कोलकाता में पानी पूरी से बना माता का अद्भुत मंडप, क्रिएटिविटी देख लोग हुए हैरान
Durga Puja Video: कोलकाता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह कोलकाता में पानी पूरी से माता जी का अद्भुत मंडप बना है जिसको देखकर को काफी हैरान है ये अपने में ही एक खास बात है. लोगों ने क्रिएटिविटी की काफी तारीफ की है..