Mumbai Bhel Puri: अमेरिकन बावर्ची ने बना डाली जबरदस्त भेल पुरी, वीडियो देख फैन हो गए इंडियन्स
American Bhel Puri Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अमेरिकन बावर्ची यानी की शेफ. जिसने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मुंबई की फेमस भेल पुरी वीडियो शेयर की है. इस शेफ का नाम Eitan Bernath है और इनकी ये वीडियो काफी ट्रेंड भी कर रही है. देखिए कैसे स्टेप बाय स्टेप जनाब ने मुंह में पानी ला देने वाली ये कमाल की भेलु पुरी बनाकर खाई है. वीडियो देख इनके इंडियन फैंस ने जमकर तारीफ की.