Anand Mahindra ने शेयर किया 10 मिनट में फर्नीचर डिलीवर करने का जुगाड़, देख चौंक गए लोग
Anand Mahindra: बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कुछ लोग बाइक पर फर्नीचर डिलीवर करने का देसी जुगाड़ दिखा रहे हैं. देखिए कैसे 10 मिनट में उठाकर ले गए और मजेदार तरीके से डिलीवर भी हो गया. वीडियो देख इतनी फास्ट सर्विस के चक्कर में लोग ही चौंक गए.