सोशल मीडिया पर छाया अंग्रेजी पंडित, दूल्हा-दुल्हन की शादी में अमेरिकन एक्सेंट में पढ़े मंत्र
American Pandit: सोशल मीडिया पर एक शादी में पंडित के चर्चे खूब हो रहे हैं. ये ऐसा-वैसा पंडित नहीं है. बल्कि अमेरिकन पंडित है. ये पंडित अमेरिकल एक्सेंट में मंत्र पढ़कर जोड़ों की शादी कराता है. जरा अब इस वीडियो में देखिए कैसे एक्सेंट में दूल्हा-दुल्हन के लिए मंत्र पढ़े. ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोगों के तो होश ही उड़ गए. तो आपको कैसा लगा फिरंगी पंडित.