गुस्साए हाथी ने गांव में मचाया घनघोर आतंक, जान बचाकर उल्टे पांव भागने को मजबूर हुए लोग
Oct 24, 2023, 23:09 PM IST
Elephant Terror: जंगल में रहने वालों हाथियों की प्रवृत्ति को इंसानों की तरह माना जाता है. हाथी भी समाज बनाकर रहते हैं और शांति से जीने में उनका भरोसा होता है, लेकिन कई बार ऐसी कंडीशन आ जाती है कि वो उग्र रूप ले लेते हैं. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. किसी कारण से गुस्साए हाथी ने पूरे गांव को तहस-नहस कर दिया. हाथी के आतंक से बचने के लिए लोग उल्टे पांव भागने लगे.