बदन पे राख- माथे से आग! अघोरी बन कलाकारों ने निकाली ऐसी खतरनाक झांकी, दर्शक हो गए हैरान! यहां देखें वीडियो
Oct 09, 2023, 04:51 AM IST
Aghori Baba Dance: अघोरियों के बारे में आपने कई दिलचस्प किस्से सुने होंगे. कुछ कलाकारों ने जब अघोरी बनकर झांकी निकलाने की तैयारी की तो सब उन्हें देखकर दंग रह गए. अब इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कई कलाकारों ने बदन पर अघोरियों की तरह राख लपेटा हुआ है और एक अघोरी के सिर से आग भी निकल रही है.