घूंघट की आड़ में आंटी ने किया धमाकेदार डांस, लोगों ने कहा- पुलिस रास्ते में ही है
हनी सिंह का पॉपुलर गाना ‘पार्टी ऑल नाइट' हर किसी का फेवरेट सॉन्ग है. हर शादी और फंक्शन में इस गाने पर लोग जमकर डांस करते हैं. ज्यादातर ये गाना क्लब में बजाया जाता है. मगर अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं, इसे देखकर आप सभी चौंक जाएंगे. दरअसल, इस वीडियो में गांव की आंटी घूंघट के आढ़ में जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रही हैं. इसे देखकर आपके जहन में सबसे पहले जो सवाल आएगा कि क्या वाकई ये महिला कोई डांसर है या नॉन प्रोफेशनल डांसर. खैर जो भी वो लेकिन एक बात तो तय है कि इस वीडियो को देखने के बाद आप बिना तारीफ किए नहीं रह पाएंगे. देखें वीडियो...