गजब करबे है आंटी! रन लेने के लिए मोटरसाइकिल का किया ऐसा इस्तेमाल, देख सिर चकरा जाएगा; VIDEO
Woman Funny Reel: ये वीडियो देख लोगों के मुंह से सबसे पहले तो गजब करबे है यही निकल रहा है. चलिए कहानी सुनने से पहले वीडियो खुद ही देख लीजिए. कैसे घाघरा पहन क्रिकेट खेलते हुए महिला दिखाई दे रही है. लेकिन जब रन लेने की बारी आती है तो बगल में खड़ी बाइक को ही पिच पर दौड़ा देता है. महिला का ये वीडियो देख लोगों का सिर घूम गया. आप भी देखिए हंसते-हंसते पेट दर्द न हो जाए तो कहना. देखें वीडियो......................................................