मच्छर भगाने के लिए LIVE टीवी पर खुद को ही ऑस्ट्रेलियन रिपोर्टर ने जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल
Reporter Slaps herself: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो है ऑस्ट्रेलिया का. जहां लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक रिपोर्टर ने मच्छर मुंह पर आया तो उसे भगाने के लिए खुद को ही थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो आग की तरह फैल रहा है. जिसके बाद टीवी एंकर ने बाद में ये बताया भी कि जहां ये रिपोर्टिंग कर रही हैं वहां मौसम खराब है, गीला है. इस कारण मच्छरों की वजह से वो परेशान हैं.