सरोजिनी नगर में मोल-भाव करने पर ट्रोल हुई ऑस्ट्रेलियन महिला, वीडियो देख लोग बोले-शर्म नहीं आ रही बहन...
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऑस्ट्रेलियन महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये महिला दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट में एक कपड़े के लिए मोल-भाव कर रही हैं. जबकी दुकानदार ने पीछे लिखा था फिक्ड प्राइज. उसके बाद भी ऑस्टेलियन महिला उससे पैसे कम करवाने की कोशिश करती है लेकिन दुकानदार मना कर देता है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोगों ने उसे बुकी तरह ट्रोल कर दिया. एक युजर ने लिखा-ये इंडिया में इतनी चीं-चीं क्यों कर रही है. हमारे यहां सामान सस्ता है.