ऑस्ट्रिया के म्यूजिशियन्स ने PM Modi के स्वागत में वायलिन पर बजाया `वंदे मातरम..`, सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Vande Mataram on Violin: पीएम मोदी ऑस्ट्रिया पहुंचे हैं. जहां उनके स्वागत में ऑस्ट्रिया के म्यूजिशियन्स ने वॉयलिन पर वंदे मातरम बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने ये वीडियो शेयर कर लिखा कि..'ऑस्ट्रिया अपनी जीवंत संगीत संस्कृति के लिए जाना जाता है. वंदे मातरम की इस अद्भुत प्रस्तुति, मुझे इसकी एक झलक मिली'. देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो.