नहर में फंस गया हाथी का बच्चा, हथिनी ने बेचैनी में किया ऐसा कि रेस्क्यू को कूद पड़ी वन विभाग की टीम; VIRAL
Elephant Viral Video: तमिलनाडु से जंगल का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में हाथी का नन्हा सा बच्चा नहर में फंस जाता है जिसे मां हथिनी परेशान हो जाती है. हथिनी की बेचैनी देख लोग वन विभाग को सूचित करते हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीम जैसे-तैसे हाथी के बचेचे की जान बचा लेती है. सोशल मीडिया पर रेस्क्यू टीम की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं, हथिनी की बेचैनी की मदद से बच्चे की जान बच सकी. देखिए वीडियो.