Baby Cobra Video: हेलमेट की अगर छिपा बैठा था छोटा किंग कोबरा, फुसफुसाहट सुनी तो देख उड़ गए शख्स के होश
King Cobra Video: किंग कोबरा सबसे खतरनाक सांप होता है. अगर एक बार ये सांप आपको डस ले तो बच पाना मुश्किल हो जाएगा. सांपों की इस प्रजाति में ये सबसे खतरनाक है. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बेबी किंग कोबरा शख्स के हेलमेट में घुस जाता है. जैसे ही शख्स हेलमेट उठाता है उसे फुसफुसाहट की आवाज आती है और फिर देखता है तो उसके अंदर बेबी किंग कोबरा सांप घुसा बैठा है. जिसके बाद रेस्क्यू टीम को बुलाकर उस बेबी सांप को निकाल लिया जाता है. तो इससे हमें ये सीख मिली हमेशा अपनी चीजों को देखकर ही पहने.