गर्मी से बेहोश हुआ बंदर का बच्चा, पुलिसवाले ने CPR देकर `देवदूत` बन बचाई जान; देखें VIDEO
आकांक्षा Sun, 26 May 2024-4:18 pm,
Monkey Viral Video: यूपी समेत दिल्ली के कई इलाकों में बेताशा गर्मी पड़ रही है. ऐसे में इसका असर जानवरों पर भी हो रहा है. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें बुलंदशहर में एक बंदर का बच्चा गर्मी से बेहोश हो गया. जिसके बाद पुलिसवाले ने CPR देखकर बंदर के बच्चे की जान बचाई. देखिए पुलिसवाला कैसे बेजुबान के लिए देवदूत बना.