बंदर ने समझ लिया बिल्ली को मां! फिर लिपट गया ऐसे, वीडियो में आगे जो हुआ देख आ जाएगा दिल...
Viral: वायरल वीडियो में बिल्ली और बंदर के बच्चे की बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. वीडियो में बंदर का बच्चा बिल्ली के पेट से ऐसे लिपट जाता है जैसे वह उसकी मां हो, मजे की बात तो यह है कि बिल्ली को भी इसकी कोई परवाह नहीं है, बल्कि वह उसे ऐसे ही लेकर घूम रही हैं..