Viral Jugaad: बहूरानी की रसोई का ये आइडिया है कमाल, तरबूज से एक झटके में ऐसे निकाले सारे बीज
Desi Jugaad Video: कई बार हम लाइफ की कई ऐसी चीजों में फंस जाते हैं जिससे निकलना हमारे लिए बेहद ही मुश्किल हो जाता है. फिर हमारे दिमाग की बत्ती जलती है और हम देसी जुगाड़ भिड़ा देते हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर आज हम आपके लिए बेहद ही बेसिक सी दिखने वाली कमाल की टेक्निक लेकर आए हैं. ये टेक्निक बहूरानी ने अपनी रसोई से दी है. टेक्निक में है कैसे तरबूज से सारे बीज एक झटके में निकालें. देखिए ये मजेदार सा वीडियो.