रोजाना राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचता है ये बजरंगी, `बेहतरीन दंडवत` देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
सोशल मीडिया पर इस भक्त बजरंगी की चर्चा जोरो-शोरों से हो रही है. दरअसल पहले तो आप ये वीडिया देखिए. कैसे ये बंदर रोज भगवान राम के दर्शन करने मंदिर पहुंचता है और फिर कैसे वहां जाकर दंडवत करता है. इसकी भक्ति के आगे इंसानों की भक्ति पीछे रह जाएगी.