लड़के के बालों को चिड़िया ने समझ लिया अपना घोंसला, आराम से बैठी आई नजर; दिल छू लेगा VIDEO
Viral News: इंस्टाग्राम पर दिन का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपका दिल जीत लेगा. वीडियो में एक चिड़िया शख्स के बालों को अपना घोंसला समझ लेती है और आराम से आकर बैठ जाती है. चिड़िया का ऐसा रूप देख लोग शख्स की तारीफ करने लगे. लोग बोले- चिड़िया से ज्यादा लड़का खुश है.