गजब बेज्जती है यार...बंदरों को बिस्किट खिलाने लगी लड़की तो सूंघ कर उसी पर फेंक निकल गए, वायरल हुआ वीडियो
Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद ही फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की एक-एक कर पैकेट से बिस्किट निकाल कर बंदरों को खिला रही है. लेकिन एक भी बंदर उसका बिस्किट नहीं खाता. बल्कि सूंघकर उसी के ऊपर फेंक कर निकल जाता है. लड़की का भी अंत में ये घटना देख मुंह बन जाता है. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों की हंसी रूकने का नाम नहीं ले रही. एक यूजर ने लिखा बहन अब से जूस और पराठे से नीचे मानते नहीं है.