Viral Video: मां-बेटे की पार्टी में पिज्जा-बर्गर खाने जंगल से आया भालू, फिर ऐसे बची दोनों की जान
Bear Video: लगता है फास्ट फूड इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी फेवरेट बनता जा रहा है. कई बार जंगली जानवरों को भी पैकेड वाला खाना खाते देखा गया है. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया. लेकिन इस बार फास्ट फूट पर किसी छोटे-मोटे जानवर का नहीं बल्कि जंगली भालू का दिल आया है. वायरल वीडियो में एक भालू खाने की मेज पर चढ़ जाचा है. मां बेटे का बर्गर और पिज्जा खाने लगता है. मां ने भी बड़ी होशियारी से बेटे को सुरक्षित रखा. मां ने बच्चे को अपने सीने से लगाए रखा और खुद भी खामोशी से बैठी रही. देखें वीडियो