आदमखोर बाघ की भालू के सामने निकल गई सारी हवा, जंगल के बीचों-बीच टेक दिए घुटने; वजह जानकर नहीं कर पाएंगे यकीन
सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखिए कैसे बाघ के पीछे-पीछे भालू चल रहा था. फिर अचानक से बाघ पीछे मुड़ता है और भालू को देखकर वहीं बैठ जाता है. ऐसा भालू ने क्या किया जो बाघ पीछे हट गया. खुद देखिए ये सुपरहिट वायरल वीडियो.