काले घोड़े की इस वीडियो पर आए 2 मिलियन लाइक्स और 36 मिलियन व्यूज, वजह जानकर फटी रह जाएंगी आंखें
Black Horse Viral Video: काले घोड़े की इतनी खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो को अबतक 2 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं और 36 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. दरअसल, इंस्टाग्राम पर @campeanu_nicolae86 नाम का एक पेज है. जिसपर ये शख्स ब्लैक कलर के खूब सारे घोड़े लेकर वीडियोज शेयर करता है. इस वीडियो में काले घोड़े की प्रजाति एकदम अलग है. इस घोड़े की प्रजाति का नाम क्लाइडसडेल है. इसके पैरों के बाल काफी घने और लंबे होते हैं. देखिए ये वायरल वीडियो.