VIRAL: शादी में दुल्हन ने सहेलियों संग मारी दिलेर महंदी के गाने पर जबरदस्त एंट्री, देख दूल्हा भी डांस मैदान में कूद पड़ा
Bride Dance Video: सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का डांस वीडियो गजब वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन ने अपनी सखी-सहेलियों संग दिलेर महंदी के गाने सतरंगी पर जबरदस्त एंट्री मारी. दुल्हन को भांगड़ा करता देख दूल्हे से भी नहीं रहा गया और डांस मैदान में कूद पड़ा. फिर क्या जमकर लगा दिए दूल्हेराजा ने ठुमके.