साड़ी पहन राउडी बन सांप पकड़ने पहुंची महिला, ऐसा स्टाइल और अंदाज देख लोग बोले- रोहित शेट्टी की फिल्म में काम दो दीदी को....
Woman caught snake in saree: सोशल मीडिया पर एक राउडी महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला साड़ी पहनकर सांप पकड़ने पहुंची है. ये महिला साड़ी पहन सांप पकड़ने के लिए फेमस भी है. इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो देख बोला- रोहित शेट्टी की फिल्म में काम दो इस महिला को...देखें डेयरिंगबाज दीदी.