VIDEO: टाइगर से चिपककर फोटो खिंचवाने लगी खूबसूरत महिला, बाघ ने ली करवट तो दुम दबाकर भागी
Woman Viral Video: सोशल मीडिया पर टाइगर का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला टाइगर के साथ चिपक कर फोटो खिंचवा रही है. लेकिन, जैसे ही बाघ करवट लेता है महिला के होश उड़ जाते हैं और दुम दबाकर भाग जाती है. महिला का ये वीडियो देख लोग बोले कि और बनो पापा की परी. दीदी. देखिए खूब वायरल हो रहा है वीडियो.