असली या नकली? चाइनीज भालू की हरकतें देख कन्फ्यूज हुए लोग, दो पैरों पर खड़ा हुआ तो मार्केट में छिड़ गई बहस
चीन के हांग्जो चिड़ियाघर का भालू वायरल हुआ तो लोगों में पैदा हो गया शक. असली भालू को कहने लगे कॉस्ट्यूम पहना हुआ इंसान. क्योंकि भालू एकदम इंसानों वाली हरकतें कर रहा था. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोगों ने इसे इंसान बता दिया. जिसके बाद चाइनीज जू को सामने आकर सफाई देनी पड़ गई औऱ कहा कि ये असली का भालू है कोई इंसान नहीं.