महंगी गाड़ियां छोड़ Yulu बाइक पर बारात लेकर निकला दूल्हा, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
Baraat on YULU bikes: सोशल मीडिया पर बेंगलुरु का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दूल्हा अपनी बारात लेकर यूलू बाइक्स पर निकला है. दूल्हे ने महंगी गाड़िया छोड़कर सभी लोग दुल्हन को लेने के लिए यूलू बाइक पर निकल पड़े. ये इको फ्रेंडली बारात लोगों को बेहद पसंद आ रही है. आप भी देखिए ये मजेदार नजारा.