बंदर ने काफी चतुराई के साथ चुराया खाना, Spiderman की स्पीड से लपक कर भागा पेड़ पर
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बंदर काफी चतुराई से खाना लेकर पेड़ पर भाग जाता है. दिलचस्प बात ये है कि वो खाना लेने से पहले अपने आस पास देखता है कि कही कोई उसे देख तो नहीं रहा. देखें वीडियो.