समंदर किनारे बनी रेत की शिवलिंग पर आकर बैठ गया King Cobra, अद्भुत वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
अदंभुत दृश्य...शायद कोबरा की भक्ति देख आप भी यही कहेंगे. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये हैरान कर देने वाला वीडियो. कहानी ये है कि समंदर किनारे किसी ने रेत का शिवलिंग बनाया और उसपर फूल चढ़ाए तो देख कोबरा फन फैलाकर उसपर चढ़के बैठ गया. फिर जो हुआ आप भी वीडियो देख रह जाएंगे दंग.