दुल्हन की भाभी ने किया `आ जा नचले` गाने पर लाजवाब डांस, वीडियो देख पब्लिक बोली- क्या बात है
सोशल मीडिया पर भाभी के डांस के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो दुल्हन की भाभी का काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. जिसमें भाभी जी बॉलीवुड के हिट गाने आ जा नचले गाने पर जबरदस्त डांस करके पूरी महफिल अपने नाम की है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...