`भाभी तू पटोला` पर सूट-सलवार पहन लड़की ने किया जबरदस्त सॉलिड डांस, रुक रुक कर देखने लगी पब्लिक
Bhabhi Tu Patola: सोशल मीडिया पर इस लड़की ने अपने गजब डांस से ऐसा माहौल बनाया हुआ है कि देखकर लोग नाचने को मजबूर हो गए. इस लड़की ने भाभी तू पटोला हरियाणवी फेमस सॉन्ग पर एक से एक स्टेप्स कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली. इस लड़की का हर डांस वीडियो मिलियन व्यूज पार करता है.