संजय दत्त लुक और बॉलीवुड अंदाज में भैया ने खिलाई पानीपूरी, वीडियो मिलियन व्यूज हुआ पार
सोशल मीडिया पर अहमदाबाद के पानीपुरी खिलाने वाले एक शख्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शख्स संजय दत्त लुक में नजर आ रहा है. साथ ही उसका गोलगप्पे खिलाने का अंदाज इतना धांसू है कि वीडियो पर लोग मजेदार प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...