Elephant Viral Video: 55 साल से दोस्त हैं ये 2 हाथी, IAS अफसर ने शेयर की ऐसी कहानी छलक पड़ेंगे आंसू
IAS Officer सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में तमिलनाडु के 2 हाथी नजर आ रहे होंगे. ये दोनों हाथी भामा और कामाची हैं. दोनों की 55 साल की दोस्ती है. भामा की उम्र 75 और कामाची की उम्र 65 साल है. दोनों हाथी काफी बहादूर, वफादार और स्नेही हैं. अफसर ने लिखा कि भामा के महावत पर तेंदुए ने हमला किया तो भामा ने अकेले अपने साहस से उसकी जान बचाई. कामाची पर एक हाथी ने हमला किया तो उस ठीक होने में सालों लगे. दोनों की दोस्ती ऐसी है कि कोई भी एक को गाने की चीज देने का साहस नहीं करता दोनों को एक साथ गन्ना या खाने की चीज दी जाती है. दोनों हाथी हमेशा एक दूसरे के साथ ही रहते हैं.