Bharti Singh ने अपने बेटे गोला के साथ किया रैंप वॉक, Krushna Abhishek गोद में उठाकर चले तो बच्चे ने दिया अजीब सा रिएक्शन
अगर आप भारती सिंह (Bharti Singh) के व्लॉग्स देखते होंगे तो आपको उनके बेटे गोला का नाम बताना बिल्कुल जरूरी नहीं हैं. जी हां...भारती से भी ज्यादा चर्चा में रहता है उनका और हर्ष का बेटा गोला जिसकी क्यूटनेस से भरी वीडियोज आपको खूब सोशल मीडिया पर दिखती होंगी. अब भारती के बेटे ने रैंप पर पहला वॉक किया तो बच्चे की क्यूटनेस देख यूजर्स से रहा नहीं गया.