VIDEO: कौन है गुजरात का बिजनेसमैन Bhavesh Bhandari, जिसने भिक्षु बनने के लिए दान किए 200 करोड़ ?
Bhavesh Bhandari: गुजरात के बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी ने अपनी 200 करोड़ की संपत्ति दान करके भिक्षु बन गए. 2022 में भावेश भंडारी के दोनों बच्चे भी भिक्षु बन गए. उनकी एक 19 साल की बेटी और 16 साल का बेटा है जिन्होंने पहले भिक्षु बनने का फैसला किया था. उन्हीं के पथ पर चलते हुए दोनों ने ये फैसला लिया. 22 अप्रैल को दोनों पारावारिक रिश्ते तोड़ 2 जोड़ी सफेद वस्त्रों के साथ एक कटोरा और एक रजोहरण रख पद यात्रा करेंगे. इन्होंने 35 किमी तक एक जुलूस निकाला जिसमें पति पत्नी शादी के जोड़ों में दिखाई दे रहे हैं. देखिए ये वीडियो.