Video: भेलपुरी के अंदर डलने वाला मुरमुरा कैसे बनता है अगर देख लिया ना तो पक्का फिर मरते दम तक कभी नहीं खाएंगे
आकांक्षा Tue, 07 Nov 2023-3:57 pm,
सोशल मीडिया पर खाने की चीजें कैसे बनती हैं उसके कई प्रकार के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अभी कुछ दिन पहले एक भाईसाहब ने मनचुरियन कैसे बनते हैं वो वीडियो शेयर किया था. आप देख लेंगे तो नफरत हो जाएगी. सोशल मीडिया पर अब भेलपुरी का मुरमुरा कैसे बनता है वो खूब वायरल हो रहा है. जिसे देख लेंगे तो मरते दम तक नहीं खाएंगे. देखिए कैसे पैरों के नीचे दबाकर बनाया जाता है.