Bhindi Samosa: आलू नहीं मार्केट में `भिंडी समोसे` ने मारी बाजी, वीडियो देख भड़क उठे लोग
आकांक्षा Sun, 17 Mar 2024-12:55 pm,
Bhindi Samosa Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है भिंडी समोसा. जी हां, मजाक नहीं है यार ऐसा सचमें है. अब आलू को बाय-बाय करने का वक्त आ गया है. ये भिंडी समोसा देख लोग काफी भड़क उठे. एक यूजर ने लिखा RIP समोसा. तो दूसरे ने लिखा मैं तो भिंडी खाता ही नहीं और ये तो समोसा बना दिया. वैसे आपके इसपर क्या विचार है जरा देखिए.