केमिस्ट्री फॉर्मूला से बना डाला भोजपुरी गाना, बच्चों को याद कराने का जुगाड़ हुआ वायरल
केमिस्ट्री सब्जेक्ट हैं तो सबसे मजेदार लेकिन उसके फॉर्मूले याद करने में लोगों की नानी याद आ जाती हैं जिस वजह से अक्सर टीचर अलग-अलग जुगाड़ निकालते रहते हैं कि ताकी बच्चों के लिए इसे याद करना आसान हो . ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां ये टीचर काफी मजेदार तरीके से बच्चों को (periodic table) और (chemical formulas) याद करवा रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में टीचर ने फॉर्मूले को भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) में बदल दिया. टीचर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो...