इतने बड़े अजगर को सड़क पार करता देख रुक गईं सारी गाड़िया, साइज देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन
लगता है लोगों को सांप और सांप के वीडियो देखना काफी पसंद है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर स्नेक वीडियो काफी तेजी से वायरल होते हैं. वैसे तो आपने सांपों के कई वीडियो देखें होंगे लेकिन ये कुछ हटके हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विशालकाय अजगर दिन में सड़क पार करता हुआ नजर आ रहा है. अजगर का साइज देखकर हर कोई दंग रह गया. साथ ही लोग अपनी गाड़ियां रोक-रोककर अजगर को देखने लगे. आप भी देखें ये हैरान कर देने वाला वीडियो