चीते की फुर्ती को मात देकर Python ने किया शिकार, फिर सेकंड्स में निगल गया पूरा का पूरा शरीर, यकीन कर पाना मुश्किल
एक जंगल से ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख आंखों पर यकीन करना मुश्किल है. पाइथन(Python) सांप ने चीते(Leopard) की फुर्ती को मात देकर पहले उसे अपने कब्जे में किया और फिर धीरे-धीरे उसे पूरा का पूरा निगल गया. देखें वीडियो.