हिमाचल में दिखा अबतक का सबसे बड़ा किंग कोबरा, झोपड़ी से दबोच लिया खरगोश; पहले नहीं देखा होगा ऐसा नजारा
King Cobra Video: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है हिमाचल प्रदेश का ये वीडियो. वीडियो में देखिए कैसे एक खतरनाक किंग कोबरा पहाड़ी पर लेटा हुआ है. फिर अचानक से झोपड़ी के अंदर मुंह डालता है और खरगोश दबोच लेता है. खूब हो रहा है ये वीडियो वायरल.